कन्नौजः लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आयोजित हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
December 08, 2025
कन्नौज। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु आयोजित हुयी प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश -प्रभारी सचिव ज्योत्सना यादव उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कम्मीज के तत्वाधान मे आगामी दिनांक 13.12.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश ध् अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेन्द्र कुमार झा की देख-रेख आज दिनांक 08.12.2025 को जनपद न्यायालय कन्नौज के मीटिंग हॉल में प्री-ट्रायल बैठक आयोजन किया गया है। आयोजित बैठक मे हरि प्रसाद अपर जिला जज प्रथमध्नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना यादव सिविल जाज (सी०डि०)ध्प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारीध्नोडल अधिकारी प्रशासनिक विभाग नोडल अधिकारी पुलिस विभाग एवं प्रशानिक अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर जिला जज प्रथमध्नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री हरि प्रसाद द्वारा बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया तथा बैठक मे प्रशासन की तरफ से उपस्थित नोडल अधिकारी विजय कुमार मिश्र द्वारा प्रस्तावित कुल 54995 वादों की अद्यतन सूची प्रस्तुत की गयी जिसके अवलोकन उपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त प्रशानिक अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक वांदों का निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
