जगदीशपुर: पंचायत सचिव साईकिल से भ्रमण कर करेंगे कामकाज
December 10, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। अपनी मांगों को लेकर अडे पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांध कर काम करने के बाद अब साईकिल द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर कामकाज निपटायेंगे। विकास खंड के अंतर्गत तैनात सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर हफ्तों से कोई न कोई प्रतिक्रिया अपना रहे। प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह एवं सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि हमारी मांगे जब तक पुरी नहीं होगी।तब तक विरोध कार्यक्रम जारी रहेगा। पहले काली पट्टी बांध कर पंचायत सचिवों ने कार्य किया। फिर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर मांगों के बारे में अवगत कराया। अब 10दिसंबर से सभी सचिव साईकिल से भ्रमण कर काम काज निपटायेंगे। पंचायत सचिव रजनीश कुमार भास्कर, ओम प्रकाश,शाहशाह रिजवी, आदि पंचायत सचिव यस आइ आर फार्म समेत अन्य आवश्यक कार्य गांव गांव जाकर करने में लगे हुए हैं।
