शुकुलबाजार: परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, कुल 2.35 लाख का जुर्माना वसूला
December 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। क्षेत्र में बुधवार को यात्री कर अधिकारी ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। अभियान के दौरान थाना इन्हौना क्षेत्र में ओवरलोडिंग कर नियमों का उल्लंघन कर संचालित चार गाड़ियों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। इन गाड़ियों पर कुल 1,75,000 का जुर्माना लगाया गया।वहीं, शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो ईको वैन पर भी नियम विरुद्ध संचालन पाए जाने पर 60,000 का जुर्माना वसूला गया। इस प्रकार दोनों जगहों से मिलाकर कुल 2,35,000 का जुर्माना वसूला गया। यात्री कर विभाग की इस कार्रवाई से अवैध और नियमों को ताक पर रखकर चलने वाले वाहनों पर लगाम लगाई गई है। परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी दिनेश कुमार रावत ने बताया कि आगे भी ऐसे ही अभियान जारी रहेगा नियम के विरुद्ध चलने वाले डग्गामार वाहनों को बक्सा नहीं जाएगा।
