तिलोई: 18 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार
December 10, 2025
तिलोई/अमेठी।जिले की थाना शिवरतनगंज पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।जिले में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवरतनगंज पुलिस ने आरोपित रामकिशोर पुत्र रामफल(35 वर्ष ) निवासी सिंहपुर, थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस ने उसे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और वाहन की चेकिंग के दौरान पकड़ा। पुलिस ने तलाशी के दौरान रामकिशोर के कब्जे से 18 ग्राम स्मैक बरामद की है।शिवरतनगंज पुलिस ने आरोपित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की है।
