संग्रामपुर: बुजुर्ग की बदमाशों ने की पिटाई
December 10, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के दिग्विजय सिंह पुत्र कुमार बहादुर सिंह निवासी पूरे सूबेदार सरैया बड़गांव ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि बीती रात करीब साढ़े सात से आठ बजे दिन मंगलवार को मेरे चाचा लाल बहादुर सिंह को क्षेत्र के कंसापुर मोड़ पर पहले से झाड़ियों में बैठे विकास सिंह पुत्र लोकनाथ सिंह और रवि हरिजन पुत्र बलिकरन ने लोहे की राड व लाठी - डंडे से पिटाई कर दी जिससे इनके दोनों हाथ - पैर टूट गये घटना की जानकारी 112 फोन करके जानकारी दी मेरे चाचा को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर बदमाश भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर थाना संग्रामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
.jpg)