संग्रामपुर: खंडहर में तब्दील हो गया बदलापुर का पंचायत भवन
December 10, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सरकार द्वारा आम जनमानस की पहुंचने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। जिसमें पंचायत क्षेत्र की जन सुविधाओं के कार्य का संचालन एक छत के नीचे हो सके। लेकिन एक ऐसा ग्राम पंचायत जहां पर ग्राम पंचायत के भवन छोड़कर ग्राम सचिव द्वारा सरपंच के घर पर या फिर प्राथमिक विद्यालय की भावना में ग्राम सभा की बैठक कभी कभार किया जा रहा है वहीं ग्रामीण का आरोप है कि सरपंच सचिव के लापरवाही का नतीजा है कि गांव वासियों को भुगतना पड़ रहा है। मामला अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा बदलापुर के पंचायत भवन का है जहां पर पंचायत भवन की स्थिति बद् से बद्तर हो चुकी है पंचायत भवन में ना तो शौचालय नहीं तो अन्य कोई सुविधा खिड़की और गेट पूरी तरह जर्जर हो गए हैं आलम यह है कि विभाग की लापरवाही के कारण पंचायत भवन पूरी तरह बंद हो चुका है।इस पर ना तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं ना तो पंचायत अधिकारी ध्यान दे रहे हैं वर्तमान सरपंच का कार्यकाल 5 वर्ष पीटने को है लेकिन आज तक एक बार भी पंचायत भवन की मरम्मत नहीं हुई ना इस पर बैठक हुई ना कोई कार्यवाही हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत अधिकारी का भी आते भी हैं तो प्रधान के निजी आवास पर चैपाल के नाम पर फोटो खींचकर लेकर चले जाते हैं। प्रधान के निजी आवास पर चैपाल लगने से सम्पूर्ण गांव के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह ने बताया कि क्षेत्र में ऐसे चार पंचायत भवन हैं जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं जिनकी सूची उच्च अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है।
