प्रतापगढ़। जिले में कोहड़ौर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चैकी से चंद कदम दूर स्थित दुकान में पहले लूटपाट की और जब लूटपाट करने से भी उनका मन नही भरा तो उन्होंने दुकान में आग लगा दी। जिससे व्यापारी का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से मामलें की शिकायत की है।
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मौहरिया पूरब पट्टी गांव के रहने वाले आकाश मौर्य ने कांधरपुर बाजार में पुलिस चैकी से करीब 100 मीटर दूर ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी है। रविवार की देर शाम जब वे दुकान को बंद करके अपने घर चले गए तो रात में बदमाशों ने उनकी दुकान में लगें पीछे के दरवाजे को तोड़कर उनके दुकान में जमकर लूटपाट की और इन्वर्टर, बैट्री सहित लाखों का सामान उठा ले गए। लूटपाट करने के बाद भी भी बदमाशों का मन नही भरा तो उन्होंने दुकान में आग लगा दिया। जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मजे की बात तो यह है कि पुलिस चैकी से महज चंद कदम दूर ही बदमाश घटना को अंजाम देतें रहें लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी और बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सुबह जब आकाश दुकान खोलकर दुकान के अंदर आए तो दुकान के अंदर का नजारा देखकर वे सन्न रह गए। पीड़ित ने कोहड़ौर पुलिस से मामलें की, शिकायत की है। गौरतलब हो कि बीती रात में कोहड़ौर थाना के कांधरपुर चैकी अंतर्गत कोहड़ौर पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस टीम की सक्रियता से दो दिन पहले हुए उसी थाना क्षेत्र में छिनैती की घटना कारित करने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए, फिर बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। विदित हो कि उसी बीती रात रविवार को रात्रि में कांधरपुर पुलिस चैकी से महज सौ मीटर की दूरी पर आकाश मौर्य के दुकान चोरी व आगजनी की की घटना घटित हो गई। उक्त मामले के बाबत कोहड़ौर पुलिस से पूछे जाने पर कोहड़ौर पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी है, मामला संदिग्ध लग रहा है। दुकानदार द्वारा लोन लिया गया है। दुकानदार द्वारा ये घटना साजिशन लग रही है। मामले की सक्रियता से जांच पड़ताल की जा रही है।
विदित हो कि उक्त मामले के बाबत पीड़ित दुकानदार आकाश मौर्य का कहना है कि मैं कोई डिफाल्टर नहीं हूँ ,इस घटना में मेरी कोई साजिश नहीं है।मुझे इस घटना की जानकारी आज सोमवार को दुकान खोलने पर हुई, और दुकान में जले हुए दृश्य को देखकर मैं अवाक रह गया।पुलिस मेरे मामले की बकायदे जांच पड़ताल कर ले और मेरे बारे में भी पता कर ले कि, मैं किस तरह का व्यापारी हूं । मैंने इसी दुकान की सीसी पहले भी कराया था जो भर चुका हूं और उसके बाद भी मैंने इसी दुकान की सीसी फिर से कराया हूं इसको भी भरूंगा। गौरतलब हो कि बढ़ती ठंडक में इलाकाई पुलिस बिल्कुल उदासीन व निष्क्रिय है जिसकी वजह से चोरी, छिनैती व टप्पेबाजी की घटना लगातार घट रही है। दो महीने के अंदर कई चोरी ,छिनैती व टप्पेबाजी की घटना आए दिन घटित हुई है। उक्त घटनाओं पर पुलिस का नियंत्रण नहीं रहा। इलाकाई पुलिस जब घटना घटित हो जाती तो मात्र दो तीन दिनों तक सक्रिय रहती है उसके बाद में शिथिल पड़ जाती है, जिसके परिणाम स्वरूप चोरी, छिनैती (टप्पेबाजी) की घटनाऐं घटित हो रही हैं। यहां तक कि थाने के सामने भी अधेड़ के साथ टप्पेबाजी हो चुकी है। कोहड़ौर पुलिस का यदि शातिरों में कोई खौफ होता, तो शायद थाने के पास में टप्पेबाजी न होती।
