रामपुर। राहत तथा जिलाधिकारी रामपुर के निर्देशों के तहत जिले में शीतलहर से बचाव के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। अपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जरूरतमंदों को वितरित करने हेतु 6382 कंबल की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
जिले में 14 रैन बसेरे पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जा रहे हैं, जहाँ गर्म बिस्तर, पानी, साफ-सफाई और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही 231 अलाव स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि रात के समय लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
जिला प्रशासन द्वारा कंबल वितरण की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है, जिससे कमजोर व जरूरतमंद वर्ग को त्वरित सहायता मिल रही है।
सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि सड़क, फुटपाथ या खुले स्थानों पर कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो। नगर निकायों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और परिवहन विभाग को अपने-अपने स्तर पर सतर्क रहकर राहत व सुरक्षा उपाय लागू करने के लिए कहा गया है।?
जिलाधिकारी रामपुर ने निर्देश दिया है कि शीतलहर के दौरान मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता समय पर पहुँचाई जाए, जिससे जिले में कोई भी व्यक्ति ठंड से परेशान न रहे।
.jpg)