लखनऊ: खाताधारक के खाते से निकले 81 हजार रुपए
December 08, 2025
आलमबाग। क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले प्रेम नारायण पाण्डेय के अनुसार उनका बैंक खाता बैंक ऑफ बड़ौदा पटेल नगर शाखा में है। उनके बैंक खाते से साइबर फ्रॉडस्टर ने यूपीआई माध्यम से बीते 12 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कई बार में कुल 81,625 रुपए निकाल लिए गए जिसका न ही उनके पास कोई मैसेज आया और न ही कोई ओटीपी आया। बीते 1 दिसंबर को जब वह अपने बैंक शाखा में पहुंच पासबुक की इंट्री कराई तो खाते से रुपए निकलने की जानकारी हुई।जिसपर पीड़ित ने आलमबाग थाने पहुंच ट्रांजेक्शन आधार पर पुलिस से लिखित शिकायत की है। आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित खाताधारक की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
.jpg)