बाबागंज/प्रतापगढ़ । बाबागंज विकासखंड की ग्राम पंचायत उतरार में शनिवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह से ही ग्रामीणों का बाबा साहब स्मारक स्थल पर पहुंचना जारी रहा। लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके योगदान को नमन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार, उनका संघर्ष और सामाजिक समानता के लिए उनका समर्पण आज भी पूरे समाज के लिए प्रेरक हैं। ग्राम विकास अधिकारी संदीप सरोज ने कहा कि शिक्षा, समानता और न्याय पर डॉ. आंबेडकर का जोर ही किसी भी समाज की वास्तविक शक्ति है।
अध्यक्ष राम आसरे गौतम, संरक्षक बाबा रामदयाल गौतम और शिक्षक कमलेश गौतम ने भी लोगों को बाबा साहब के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। महामंत्री प्रेम नारायण गौतम, कोषाध्यक्ष सुभाष गौतम, जितेंद्र, संदीप यादव, संजीत गौतम, रंजीत, विकास, ओमप्रकाश गौतम, रामदुलारे गौतम, अमित मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि बाबा साहब द्वारा दिए गए अधिकारों और मूल्यों को संरक्षित रखना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम में पुष्पांजलि, विचार गोष्ठी और सामूहिक प्रतिज्ञा का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हर वर्ष महापरिनिर्वाण दिवस पर इस प्रकार के आयोजन कर बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
