प्रतापगढः विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक
December 06, 2025
प्रतापगढ़। जिले में जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 04 नवम्बर से बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जनपद के कुल 2525130 मतदाताओं के सापेक्ष दिनांक 06 दिसम्बर तक 1947044 मतदाताओं के अर्थात् 77.11 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज किये गये है। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य 93.40 प्रतिशत हो चुका है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभावार एसआईआर की प्रगति के बारे में अवगत कराया और उन्होंने बताया कि घर-घर सर्वे के दौरान जो मतदाता नहीं मिल रहे है, मृतक है, डुप्लीकेट हैं, पूर्ण रूप से स्थानातरित हो गये है, या गणना प्रपत्रों को वापस देने से इंकार कर रहे है, ऐसे मतदाताओं को वेरीफाइ करते हुए सम्बंधित बीएलओ के द्वारा सूची बनायी जा रही है, जिसे राजनैतिक दलों के द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों एवं बीएलए के साथ बूथवार साझा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि सूची में किसी मतदाता का गलत चिन्हॉकन हो गया है, तो उसकी आपत्ति सम्बंधित बीएलओ अथवा ईआरओ को उपलब्ध करा दें, जिससे सम्बंधित मतदाता का नाम रोलबैक कर दिया जाये। उन्होंने इस कार्य में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग किए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने अपने बीएलए के माध्यम से लोगों को जागरूक करा दें कि 11 दिसम्बर अंतिम तिथि तक फार्म भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि एसआइआर का कार्य पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के साथ सम्पन्न कराया जा रहा है। यदि आपकी कोई समस्या हो, तो उसके बारे में जानकारी दें, जिससे कि उस समस्या का निराकरण शीघ्रता से कराया जा सके। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने बीएलए को अपने स्तर से निर्देशित कर दें कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के फाइनल चार्ट को बीएलए द्वारा चेक करके उस पर हस्ताक्षर करेगें। जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसको निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाना है। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों में भाजपा के राजेश सिंह, समाजवादी पार्टी के अब्दुल कादिर जिलानी, अपना दल एस के परमानन्द मिश्र, कांग्रेस से महेन्द्र शुक्ल, बसपा से प्रेम प्रकाश गौतम, आम आदमी पार्टी से दिनेश उपाध्याय व माकपा से जय प्रकाश सिंह व अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
