शाहबाद। सड़क हादसे में घायल शाहबाद के दूसरे व्यक्ति की भी उपचार के दौरान मौत हो गई।मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में कोहराम छा गया। बता दे कि गुरुवार देर रात 12 बजे मुरादाबाद के कुंदरकी में हुए सड़क हादसे में भीतरगांव निवासी कृष की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके साथ आ रहे दूसरा साथी राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा था।
बताते चले कि गुरुवार को भीतरगांव निवासी राजकुमार(33) अपने साथी कृष के साथ हलवाई का काम करके हरिद्वार से अपने घर भीतरगांव लौट रहे थे, रास्ते में कुंदरकी के भीकनपुर के साथ अज्ञात वाहन ने टैंपो में टक्कर मार दी। हादसे में कृष की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए मुरादाबाद में भर्ती कराया गया था। शनिवार को मुरादाबाद अस्पताल में घायल राजकुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक राजकुमार अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गए।
