शाहबाद। फरीदाबाद के महाराणा प्रताप शिव कालोनी के रहने वाले मौजूदा प्रधान और करणी सेना के पदाधिकारी प्रवीण सिसोदिया ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए साबित कर दिया कि इंसानियत का धर्म मजहब से ऊंचा है, उन्होंने मजहब की दीवार से ऊपर उठकर गुम हुए फरीद को उसके परिजनों से मिलवा दिया। 3 महीने बाद बेटे को खुद के बीच पाकर मां बाप के चेहरे खिल उठे।
बताते चले कि 3 सितंबर को शाहबाद के नगर के मोहल्ला बेदान निवासी अतीक का मानसिक रूप से कमजोर बेटा फरीद बिना बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने उसकी तलाश में हर जगह की खाक छानी, जब उसका कोई पता नहीं चला तो 6 नवंबर को शाहबाद थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई। शाहबाद पुलिस ने गुमशुदा फरीद को तलाश करने के लिए लगातार प्रयास जारी रखें। लेकिन फरीद का कोई सुराग नहीं मिल सका।
उधर फरीदाबाद के महाराणा प्रताप शिव कालोनी निवासी प्रवीण सिसोदिया फरीद के किए मसीहा बन गए। फरीदाबाद में शुक्रवार को एक किराने की दुकान पर फरीद बिस्किट खरीदता है, लेकिन दुकानदार को देने के लिए उसके पास पैसे नहीं होते है। दुकानदार जब उससे पूछता है तो वह बताता है कि जहां वो काम करता है वहां का मालिक उसे पैसे नहीं दे रहा है। दुकानदार प्रवीण को फोन कर मौके पर बुलाता है और युवक की स्थिति के बारे में जानकारी देता है। प्रवीण सिसोदिया जब उससे पूछताछ करते है तो युवक अपना नाम फरीद बताता है लेकिन मानसिक रूप से कमजोर होने के चलते पता बताने में असमर्थ होता है, प्रवीण उससे मोबाइक नंबर पूछते है तो युवक अपने दोस्त के मोबाइल नंबर के केवल 9 अंक ही बता पता है लेकिन प्रवीण ने भी फरीद को उसके परिजनों से मिलवाने की ठान रखी थी, प्रवीण ने अंदाजे से कई नंबरों पर बात की, कई कोशिशों के बाद आखिरकार प्रवीण सिसोदिया का फोन फरीद के दोस्त के नंबर पर लग जाता है और वह। वीडियो कॉल के माध्यम से युवक के दोस्त से उसकी पहचान कराते है। दोस्त बताता है कि यह कई महीनों से गुमशुदा है और घरवाले इनकी तलाश कर रहे है। दोस्त के माध्यम से फरीद के परिजनों से बात की जाती है और अंततः शुक्रवार रात 9 बजे फरीद के परिजन उसको लेने फरीदाबाद पहुंचते है शनिवार सुबह जैसे ही उसे लेकर घर पहुंचते है तो फरीद के बूढ़े मां- बाप उससे देखते ही लिपट पड़ते है बूढ़े मां- बाप की आंखों से खुशी के आंसुओं की धारा बह पड़ती है। 3 महीने बाद मिले फरीद को देखने के लिए मोहल्ले के लोग का तांता लग गया। फरीद के परिवार के लोगों ने प्रवीण सिसोदिया का धन्यवाद दिया।
