मिर्जापुर: स्व का बोध होना हिन्दुत्व का लक्ष्य है,विकसित भारत के लिए सामाजिक समरसता होना आवश्यक है
December 06, 2025
ड्रमंडगंज/मिर्जापुर। सामाजिक समरसता स्व का बोध होना हिन्दुत्व का लक्ष्य है इसके लिए परिवार का प्रबंधन कैसे होना चाहिए। पर्यावरण कैसे स्वस्थ हो इन सभी विषयों पर गम्भीर मंथन हुआ वक्ताओं ने संबोधित किया। जिसमें राजेश सिंह राष्ट्रवादी संजीव कुमार संजू,सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट विदित नारायण एडवोकेट प्रतिमा सिंह प्रमुख रहे। मंच पर ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता महन्त जी सच्चितानंद जी विश्राम सरोज उपस्थित रहे। हिन्दू सम्मेलन का स्थान रहा बाजार स्थित दशहरा मैदान जिसकी तैयारी एक सप्ताह से चल रही थी क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक जिसमें श्याम बहादुर सिंह करुणा शंकर ग्राम प्रधान अरुण कुमार मिश्रा विनोद कुमार गुप्ता राम कृष्ण राय सुरेंद्र बहादुर सिंह अरुण सिंह गहरवार लव कुश केसरी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू जी कुलदीप सरोज धीरज केसरी विजयपाल राकेश विश्वकर्मा कृष्णा केसरी बाबा केसरी शामिल रहे कार्यक्रम संयोजक समिति में ओमकार केसरी जग्गा सिंह अनिल केसरी मनीष केसरी डॉक्टर नेहा गुप्ता पिंटू केसरी नरेंद्र नारायण गुप्ता एडवोकेट सहित कार्यक्रम के सदस्य शामिल रहे कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवाओं की अच्छी खासी संख्या रही कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर केशरी ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य रहा विकसित वैभवपूर्ण शक्तिशाली भारत का निर्माण करना जिसके लिए संपूर्ण सनातन परिवार को जागरूक करना होगा।
