राजगढ़/मिर्जापुर। स्थानीय थाना में विगत एक माह पहले धुरकर गाँव में करंट के चपेट में आकर झुलस कर गंभीर रूप से घायल महिला की घर पर इलाज के दौरान शनिवार को मृत्यु हो गई। 35 वर्षीय क्रीति पाल पत्नी चंदन निवासी धुरकर थाना राजगढ़,मीरजापुर,विगत एक माह पहले पशुओं के चारा लिए खेत में घास काटने गई थी। गाँव में जाने वाला 11 हजार वोल्टेज से प्रवाहित विद्युत तार जमीन में झुल रहा था। तार में प्रवाहित करंट के जद में आकर बूरी तरह झुलस गई थी। हालत गंभीर देख स्वजनों ने मड़िहान सीएचसी में भर्ती कराया था। जहाँ के चिकित्सक स्थिति नाजुक देख ट्रामा सेंटर मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया था। मीरजापुर में भी महिला के स्थिति में सुधार न होने पर, वहाँ के चिकित्सक ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिये। ट्रामा सेंटर वाराणसी में एक माह तक इलाज होने के बाद वहाँ के चिकित्सक हालत में सुधार होने पर दवा देकर घर वापस भेज दिए थे। घर पर महिला का इलाज चल रहा था। इसी दौरान महिला की शनिवार के सुबह हालत गंभीर हो गई। देखते- देखते महिला एक घंटे के अंदर दम तोड़ दिया। महिला को 5 व 4 वर्षीय दो पुत्र व एक 2 वर्षीय बेटी है।
वही राजगढ़ पुलिस ,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
