बीसलपुरः डाइट में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा! 2004 से 2022 तक के पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव
December 06, 2025
बीसलपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में प्रथम पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दरवेश सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।सम्मेलन में 2004 से 2022 तक के प्रशिक्षित पूर्व छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की बच्चियों ने मनमोहक नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया। परिचय सत्र में प्राचार्य और प्रवक्ताओं के बाद सभी पूर्व छात्रों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार संस्थान ने उनके करियर को दिशा दी।अनुभव सत्र में अतिथियों ने अपने संस्मरण सुनाए और बताया कि वर्तमान में वे देश-प्रदेश के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। इसके अलावा डी.एल.एड. 2024 बैच ने नृत्य और एकांकी प्रस्तुत कर उपस्थितजनों की वाहवाही लूटी।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता स्मिता लोधी और मेघा अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार, नीलेश नाथ, अमित कुमार शर्मा, स्वदेश कुमार, आशा सुमन, पुलकित शर्मा, सुनीता बिष्ट और कार्यालय स्टाफ रविंद्र कुमार, निर्मित कुमार सहित सभी प्रशिक्षु मौजूद रहे।
