शाहबाद: गहरे गड्ढे में बाइक फिसली एक युवक गंभीर रूप से घायल
December 11, 2025
शाहबाद। नगर में बुधवार को देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक शानू गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे के कारण हुआ।मोहल्ला मस्जिद काजी निवासी शानू अपनी बाइक पर किसी काम से शाहबाद नगर के चंदौसी चैराहे की ओर जा रहा था। डॉक्टर विजयपाल की क्लीनिक के पास सड़क पर बन रही पुलिया के एक गहरे गड्ढे में उसकी बाइक का पहिया चला गया।गड्ढे में पहिया जाने से शानू अपनी बाइक का संतुलन खो बैठा और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। शानू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों की मदद से घायल शानू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया।
