शाहबाद: टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर खंभे से टकराई एंबुलेंस
December 11, 2025
शाहबाद। गुरुवार सुबह 5 बजे शाहबाद में ऋषिकेश के एम्स की एंबुलेंस का अगला टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। यह घटना आंवला रोड पर सुबह लगभग 5 बजे हुई, हालांकि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, यह एंबुलेंस उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश से एक शव को लेकर बदायूं जिले के दातागंज छोड़ने आई थी।कुछ दिन पहले एक वृद्ध को सांड ने मार गिराया था। उनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।शव को दातागंज छोड़ने के बाद एंबुलेंस वापस ऋषिकेश लौट रही थी, तभी शाहबाद में यह दुर्घटना हुई।
