Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: ओवरलोड डंपर हादसे के बाद जागा रेलवे विभाग! फतेहपुर मार्ग पर लगे तीन हाइट गेट , अब सुरक्षित रहेगा रेलवे ट्रैक और राहगीरों का सफर


रामनगर/बाराबंकी । बीते सप्ताह अगानपुर के पास हुए भीषण हादसे में जब एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे ब्रिज से नीचे ट्रैक पर जा गिरा, तब क्षेत्र में दहशत और भय का माहौल पैदा हो गया था। हादसे में बड़ी जनहानि तो टल गई, लेकिन लोगों का दिल दहला देने वाली यह घटना रेलवे विभाग के लिए भी एक चेतावनी बनकर सामने आई। इसी संवेदनशीलता को समझते हुए रेलवे विभाग ने गुरुवार को फतेहपुर मार्ग पर तीन नए हाइट गेट स्थापित कर दिए, ताकि ऐसी घटना फिर कभी न दोहराई जाए।सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगाए गए इन हाइट गेट्स की ऊंचाई 3 मीटर निर्धारित की गई है। इससे अब भारी वाहन जैसे ट्रक, ट्रेक्टर-ट्रॉली और ओवरलोड डंपर ,इस मार्ग से नहीं गुजर सकेंगे। केवल स्कूली बसें, पिकअप और छोटे वाहन ही सुरक्षित रूप से आवाजाही कर पाएंगे। विभाग का यह निर्णय रेलवे ब्रिज, ट्रैक और मार्ग पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को एक नई मजबूती प्रदान करेगा।पूरे कार्य की देखरेख नसीम द्वारा की जा रही है, जिनके निर्देशों पर कर्मचारियों ने तेजी से तीनों हाइट गेट ,एक रेलवे ब्रिज के ऊपर तथा दो फतेहपुर मार्ग पर आगे स्थापित कर दिए। इस कदम के बाद रामनगर की ओर बड़े वाहनों का प्रवेश लगभग पूरी तरह रुक जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका में बड़ी कमी आने की उम्मीद है।स्थानीय लोगों ने भी रेलवे विभाग की इस त्वरित कार्रवाई का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के कारण हर समय हादसे का डर बना रहता था, लेकिन अब यह पहल राहत और सुरक्षा का भरोसा दिलाती है। रेलवे ट्रैक और ब्रिज के आसपास का इलाका अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित महसूस होगा।रेलवे विभाग के इस संवेदनशील निर्णय ने न सिर्फ एक बड़े संकट को टालने में मदद की, बल्कि क्षेत्रवासियों को सुरक्षित भविष्य का एहसास भी कराया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |