पीलीभीत। समाजवादी पार्टी पीलीभीत द्वारा 06 दिसंबर 2025 को नकटादाना स्थित केजीएन-2 सपा कार्यालय पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के उपरांत सपा जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के कार्यों और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि बाबा साहेब का महा परिनिर्वाण दिवस उनके द्वारा दिए गए सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के सिद्धांतों को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा आज भी सामाजिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है।मासिक बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ैप्त् के कार्य में पूरी गंभीरता से जुट जाएं तथा अपने-अपने बूथों पर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करवाएं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा समाजवादी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र बरेली-मुरादाबाद के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कहा कि उनका बनाया संविधान देश की सभी व्यवस्थाओं की आधारशिला है और उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने की, जबकि संचालन 127 पीलीभीत शहर विधानसभा अध्यक्ष हाजी इम्तियाज अल्वी ने किया। बैठक में ैप्त् पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद दानिश अख्तर, जगदेव सिंह जग्गा, नफीस अहमद अंसारी, नरेंद्र मिश्रा कट्टर, राजकुमार राजू, मखदूम खान, रूपराम कश्यप, हाजी अकबर अहमद अंसारी, काशीराम सरोज, हाजी इम्तियाज अल्वी, बी.डी. प्रजापति, अजय भारती, संजय सिंह यादव, गुरमेल सिंह, हरगोविंद गंगवार, रियाज खां, मो. तुफैल अहमद खां, ज्योति प्रकाश शुक्ला एडवोकेट, नरेंद्र गोस्वामी, गुरमीत सिंह, बलकार सिंह, अमित पाठक एडवोकेट, आदर्श पांडेय एडवोकेट, गयादीन वर्मा, सदाकत अली, हरसिमरन सिंह, प्रशांत अवस्थी, सुरेश भैया, रामनाथ वर्मा, मो. याकूब अंसारी, नसरुद्दीन, दयाराम वर्मा, राजाराम वर्मा, रेहान रजा अंसारी, रामस्वरूप पाल, सुरेश चंद्र, दयाशंकर पासवान, गंगाराम यादव, सुमित बीमा, प्रवीण वर्मा, मो. रोहिल अल्ताफ, शराफत यार खां एडवोकेट, डॉ. राममूर्ति गंगवार, सतीश चंद्र गंगवार, फरमूद अली, राहुल कश्यप, आशीष कुमार एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
