बाराबंकी: सीएम के दौरे को लेकर डीएम, एसपी ने किया सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
December 11, 2025
बाराबंकी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में प्रस्तावित दौरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस महकमे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लिया है। बुधवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा में तैनात राजपत्रित तथा अराजपत्रित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग की।अधिकारियों ने सभी ड्यूटी प्वाइंटों की जानकारी लेते हुए सुरक्षा घेरा, आगमन मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और वीवीआईपी प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करे।ब्रीफिंग के दौरान सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को सतर्कता, शालीनता तथा भीड़ प्रबंधन के संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा की तीन-स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमें हर समय अलर्ट रहें।समीक्षा बैठक और ब्रीफिंग के दौरान समस्त विभागीय अधिकारी, स्थानीय पुलिस बल, यातायात कर्मी तथा विशेष सुरक्षा इकाइयाँ मौजूद रहीं। प्रशासन का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।
