पीलीभीत। जिला गन्ना अधिकारी खुशी राम भार्गव ने गुरुवार को गुलरिया चीनी मिल के क्रय केंद्र मुरादपुर द्वितीय का निरीक्षण किया। यह क्रय केंद्र गन्ना विकास समिति पूरनपुर के अंतर्गत आता है, जहां से लखीमपुर खीरी स्थित गुलरिया चीनी मिल द्वारा गन्ने की खरीद की जाती है। यह केंद्र पीलीभीत मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जानकारी दी गई कि क्रय केंद्र पर अब तक 52,642.02 क्विंटल गन्ने की खरीद हो चुकी है। केंद्र पर ईआरपी से नियुक्त तौल लिपिक जयदीप कुमार तौल कार्य संभाल रहे हैं। सभी अभिलेख सही एवं पूर्ण पाए गए। जिला गन्ना अधिकारी ने क्रय केंद्र पर मौजूद किसानों से गन्ना उठान, एसएमएस पर्ची व्यवस्था, लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। किसानों ने बताया कि केंद्र पर चैथे पक्ष के पांचवें कॉलम की पर्चियों का तौल कार्य सुचारू रूप से चल रहा है और जारी इंडेंट के अनुसार प्रतिदिन गन्ने की उठान हो रही है। निरीक्षण के दौरान किसानों ने स्पष्ट किया कि क्रय केंद्र पर लोडिंग-अनलोडिंग का कोई शुल्क उनसे नहीं लिया जा रहा है। यह व्यवस्था गन्ना विभाग के निर्देशों के अनुरूप बताई गई। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को बताया कि गन्ना आयुक्त, उत्तर प्रदेश के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी किसान से किसी प्रकार का शुल्क न लिया जाए। यदि किसी केंद्र पर शुल्क वसूली पाई गई तो संबंधित तौल लिपिक, चीनी मिल प्रतिनिधि तथा ट्रांसपोर्टर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गन्ना अधिकारी ने किसानों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में वे तुरंत चीनी मिल या विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों के सीयूजी नंबर क्रय केंद्रों पर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर संजय श्रीवास्तव, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर, गन्ना किसान योगेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, होरी लाल वर्मा सहित कई किसान उपस्थित रहे।
