शाहबाद: अंतिम संस्कार को जाने वाला रास्ता काश्तकारों ने किया बंद
December 11, 2025
शाहबाद। ढकुरिया घाट पर मुख्य मार्ग से रामगंगा नदी के किनारे तक पहुंचने का मार्ग काश्तकारों द्वारा बंद कर दिया गया है जिससे अंतिम संस्कार के लिए नदी किनारे पर जाने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ रास्तों में गहरे गहरे गड्ढे हो रहे हैं, वहीं शेष बची जगह पर काश्तकारों द्वारा अपना कब्जा जमा लिया गया है। कुछ दिन पूर्व तक पक्की सड़क से रामगंगा नदी के किनारे तक पहुंचने का मार्ग था जिसे काश्तकारों द्वारा अपने खेतों में मिलाकर रास्ता बंद कर दिया गया। अपने परिजनों के शव का अंतिम संस्कार (दाह संस्कार) करने जाने वाले लोगों को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दाह संस्कार के लिए प्रयोग में आने वाले बड़े-बड़े लड़कियों के लट्ठे व कंडों को लोगों द्वारा पैदल रामगंगा नदी के किनारे तक पहुंचाने में काफी परेशानी हो रही है जबकि इससे पूर्व वाहन नदी के किनारे तक पहुंच जाते थे। हालांकि एक तरफ अंतिम संस्कार के लिए पक्का घाट भी बना हुआ है परंतु गंगाजल लेने के लिए लोगों को गंगा जी पर जाना ही पड़ेगा। इसके लिए रास्ता बहुत ही आवश्यक है। वहीं लोगों का यह भी कहना है कि मौसम साफ होने पर दाह संस्कार गंगा जी के किनारे पर ही किया जाता है। नगर शाहबाद के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वह मुख्य सड़क से गंगाजी तक जाने वाले रास्ते को खुलवाएं और काश्तकारों को भी सख्त निर्देशित करें कि वह उस रास्ते को अपने खेतों में ना मिलाएं।
