पीलीभीतः बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की औपचारिक मुलाकात! क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण के लिए रखा प्रस्ताव, मुख्यमंत्री ने दिया जल्द क्रियान्वयन का आश्वासन
December 05, 2025
पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क विकास को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में औपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण एवं जर्जर सड़कों के निर्माण, चैड़ीकरण और मरम्मत से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। विधायक ने बताया कि बरखेड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण तथा कस्बाई क्षेत्रों में कई मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में हैं, जिससे आमजन को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि क्षेत्र की बड़ी आबादी सड़क मार्गों पर निर्भर है और समय रहते इन मार्गों के निर्माण व सुधार से शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि गतिविधियों में भी गति आएगी। स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने विशेष रूप से उन क्षेत्रों का उल्लेख किया जहाँ सड़कें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं और बरसात के दौरान स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन मार्गों के लिए एक समग्र योजना तैयार कर तत्काल निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जाए।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक द्वारा प्रस्तुत मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बरखेड़ा विधानसभा के लिए आवश्यक सड़क निर्माण योजनाओं को जल्द ही न केवल स्वीकृत किया जाएगा, बल्कि समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात भी कही।विधायक की इस पहल से क्षेत्रवासियों में सड़क निर्माण को लेकर नई उम्मीद जगी है। लोगों का मानना है कि यदि प्रस्तावित सड़कें बन जाती हैं, तो क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। स्थानीय निवासियों, किसानों और व्यापारियों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू होते नजर आएंगे।
