प्रतापगढः विष्णु सरोज का उत्तर प्रदेश की विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ चयन
December 05, 2025
प्रतापगढ़। जिले के चिलबिला निवासी भगत राज व पुष्पा देवी के सुपुत्र विष्णु सरोज का चयन उत्तर प्रदेश की क्रिकेट टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16 के लिए हुआ है जो कि कर्नाटक के शिमोगा में दिनांक 6 दिसंबर से खेली जाएगी उल्लेखनीय है कि विष्णु सरोज प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षु रहे तथा वर्तमान में ग्रीन पार्क कानपुर स्थित खेल छात्रावास के प्रशिक्षु है, ज्ञात हो इसके पहले अभी ग्रीन पार्क में साउथ अफ्रीका की टीम मैच खेलने आई थी तो विष्णु सरोज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था और इसके पहले 2023 में भी सचिन तेंदुलकर ने विष्णु सरोज को अपना आशीर्वाद दिया था और सराहना की थी, उनके इस चयन पर क्रीड़ाधिकारी पूनम लता राज, उप क्रीड़ाधिकारी रंजीत यादव, विष्णु सरोज के प्रशिक्षक पूर्व रणजी ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, जिला क्रिकेट संघ के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मोहम्मद शफीक, वरिष्ठ खिलाड़ी विनीत मिश्रा, ऋतिक श्रीवास्तव, मनीष मिश्रा, विक्रम प्रताप सिंह, अनुज श्रीवास्तव सहित जनपद के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों और शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
