प्रतापगढ़। जिले में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय चयन एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास खण्ड स्तर पर प्राप्त आवेदनों के उपरान्त विकास खण्ड स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा अनुमोदित किए गए लाभार्थियों का साक्षात्कार भी आयोजित किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु शासन द्वारा अनुसूचित जाति के 24 तथा सामान्य वर्ग के 35 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अनुपालन में कुल 69 लाभार्थियों को विकास खण्ड स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदित कर जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। समिति द्वारा सभी लाभार्थियों का साक्षात्कार कर पात्र व्यक्तियों का चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के चयन में विनिर्माण (द्वितीयक) तथा सेवा उद्योग (तृतीयक) क्षेत्र में इच्छुक एवं पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से व्यवसायिक सहायता प्रदान की जा सके तथा उनके माध्यम से दो अतिरिक्त व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रूप से भी रोजगारध्लाभ उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने चयनित लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ प्रदान करने तथा पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तथा समयबद्ध रूप से सम्पादित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय सहित लीड बैंक अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रबंधक (आरसेटी), जिला प्रबंधक (सीएससी), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य तथा सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) उपस्थित रहे।
