प्रतापगढ़। जिले में मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन,प्रतापगढ़ पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं यूपीए चेयरपर्सन आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर एवं एक दूसरे को लडडू खिलाकर धूमधाम से मनाया गया।
उक्त अवसार पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी जी ने कहा कि सोनिया गांधी जी संघर्ष,संवेदना और संगठन शक्ति की प्रतिमूर्ति हैं स
सोनिया गांधी जी का जीवन त्याग, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। उनके मार्गदर्शन में कांग्रेस संगठन ने सदैव मानवता और सामाजिक न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
जिला प्रवक्ता मासूम हैदर एवं अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने कहा कि सोनिया गांधी जी की सोच गरीबों और वंचितों को अधिकार दिलाने के लिये हमेशा प्रेरित करती है। सोनिया गांधी जी का नेतृत्व सदैव देश के युवाओं को नई दिशा और प्रेरणा देता रहा है।
उक्त अवसर पर कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम, जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ल, सुधीर तिवारी, सदर ब्लॉक अध्यक्ष मो वसीम, मान्धाता ब्लॉक अध्यक्ष मो.असलम, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, फरहान प्रतापगढ़ी, जिला सचिव मो. दिलशाद,राम मनोहर गौतम, रामधन यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
