संग्रामपुर: भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर साइकिल से पहुंचे ग्राम सचिव
December 10, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। बुधवार अमेठी जिले के विकासखंड संग्रामपुर में ग्राम सचिव ने साइकिल से ब्लॉक आकर अपने पुराने और काम साइकिल भत्ते के विरोध में प्रदर्शन किया और इसे बढ़ाने की मांग की। ग्राम सचिव को क्षेत्र भ्रमण के लिए आज भी 200 साइकिल भत्ता मिलता है जबकि उन्हें आधुनिक समय में काफी दूरी तय करना होता है जिसके लिए राशि अपर्याप्त है। वै लोग पुराने भत्ते को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ताकि उन्हें होने वाली परेशानी कम हो सके और अपना काम ठीक से कर सके। इसी मांग को लेकर आज बुधवार को संग्रामपुर ब्लॉक पर सभी ग्राम विकास अधिकारी व पंचायत अधिकारी किस समन्वय समिति ने एक मत होकर साइकिल से ब्लॉक पहुंचकर अपनी आवाज उठाई है। उनका कहना है स्मार्टफोन और उन डिजिटल उपकरणों के साथ काम करना पड़ता है लेकिन वाहन भत्ते जैसी बुनियादी सुविधाएं बहुत पुरानी हैं जिससे असुविधा हो रही है। कहां थे तो क्या आप अपने दोस्त संग्रामपुर ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेशिक संगठन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में यह सांकेतिक आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमें वाहन भत्ता बढ़ाने की मांग की गई है उन्होंने बताया साइकिलिंग भत्ता मात्र ₹200 पहले था वही आज भी है जबकि आज ग्राम सचिवों को ब्लॉक से दूर-दूर जाकर गांव में विकास कार्य के लिए काम करना पड़ता है जिसके लिए उन्हें डिजिटल उपकरण साथ में स्मार्टफोन का भी उपयोग करना पड़ता है। हम लोगों की मांग है की पुराना भत्ता बढ़ाया जाय। साइकिल से आने वाली ग्राम सचिवों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत संग्रामपुर लाल शशिकांत सिंह, मिथिलेश यादव, मिथिलेश यादव द्वितीय, सुनील कुमार प्रथम सुनील कुमार द्वितीय, राधेश्याम सिंह, दीपक कुमार, शामिल हुए।
