लखनऊ: कृष्णा नगर बैंककर्मी का लाखों का गहना चोरी
December 08, 2025
आलमबाग। कृष्णा नगर क्षेत्र के भोला खेड़ा क्षेत्र में किरायेदार के रूप में रहने वाले एक बैंक कर्मी के पास से लाखों रुपए के कीमती गहने चोरी हो गए जिसकी शिकायत बैंक कर्मी ने कृष्णा नगर थाने पर की है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि मूलरूप से जनपद गोंडा बिसेन नगर कोतवाली के रहने वाले स्वयं गोस्वामी लखनऊ के भोला खेड़ा में किराए के मकान में अपने परिवार संग रहकर बैंक में नौकरी करते है। जिनके अनुसार वह अपने परिवार के साथ बीते 30 नवंबर की रात अपने परिवार में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने गृह जनपद गए थे जहां से 3- 4 बाद वापस लखनऊ लौट उनके पास मौजूद कीमती आभूषण एक सोने की चैन, सोने का हार, दो अंगुठी, चांदी की बिछिया चांदी की पायल गायब था। लाखों रुपए कीमती आभूषण गायब देख पीड़ित ने कृष्णा नगर थाने पर पहुंच लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।
.jpg)