लखनऊ: लोकबंधु अस्पताल मे आउटसोशिग महिला सफाई कर्मचारी गश खाकर गिरी, मौत
December 08, 2025
आलमबाग। कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल मे एक निजी कम्पनी द्वारा आउटसोशिग मे कार्यरत महिला सफाई कर्मचारी अचानक सोमवार शाम गश खाकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। लोकबंधु अस्पताल अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया अस्पताल मे किरन पत्नी राम प्रवेश निवासी बुधेश्वर पार मे रहकर लोकबंधु अस्पताल मे सफाई कर्मचारी के रूप मे कार्यरत थी। सोमवार शाम उसकी ड्यूटी महिला वार्ड प्रथम तल थी। शाम करीब पांच बजे स्टाफ रूम मे चाय पीन के बाद वार्ड गैलरी मे सफाई कार्य करने लगी. अस्पताल कर्मियों की माने तो सफाई कर्मी किरन गश खाकर गिर गई और मुह से झाग निकलते ही महिला सफाई कर्मी की मौत हो गई। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजीव दिक्षित के अनुसार मृतका सफाई कर्मचारी मूल रूप से शिवान ब बिहार की रहने वाली है विगत तीन वर्षो से सेवा प्रदाता संस्था की ओर से सफाई कर्मचारी के रूप मे कार्यरत थी। मृतका का पति गुजरात मे कार्य करता है मृतका लखनऊ मे अपने दो बेटे व एक बेटी के साथ रहती थी। मृतका के पति व रिस्तेदार को जानकारी दे स्थानीय कृष्णा नगर पुलिस को जानकारी दी गई है।
.jpg)