बलिया। ददरी मेला-2025 में प्रथम बार शामिल भारत का लोकप्रिय खेल ददरी मेला क्रिकेट कुंभश् का सेमीफाइनल वीर क्रिकेट टीम और फाइनल मैच विराट क्रिकेट टीम ने मिठवार क्रिकेट टीम को छह रन से हराया।
प्रथम सेमीफाइनल विराट क्रिकेट टीम और बलिया क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया जिसमें विराट क्रिकेट टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मिठवार क्रिकेट टीम और वीर क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया। जिसमें मिठवार क्रिकेट टीम विजेता रही। सभी विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ददरी मेला समापन समारोह सात दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा।साथ ही क्रिकेट अंपायर और कॉमेंटेटर भी सम्मानित होंगे।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा थे।
.jpg)