Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः विश्व एड्स दिवस पर जिले में जागरूकता परेड एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित


बलिया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला क्षय रोग कार्यालय एवं अमर शहीद चेतना संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला चिकित्सालय से रेलवे स्टेशन बलिया तक भ्प्टध्।प्क्ै के प्रति जागरूकता के लिए भव्य परेड निकाली गई। इस परेड में 93 बटालियन, ।छड छात्राएं तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। परेड का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलिया ने हरी झंडी दिखाकर किया। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा निर्धारित थीम “बाधाएं दरकिनार, भ्प्ट पर सटीक प्रहार” के अनुरूप जागरूकता परेड शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा “एड्स का ज्ञान बचाए जान”, “जन-जन को बतलाना है, एड्स को दूर भगाना है, हिन्दू  मुस्लिम सिख ईसाई, एड्स का खतरा सबको भाई” जैसे प्रेरक नारे लगाए गए। राहगीरों में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर व पेम्फलेट भी वितरित किए गए। रेलवे स्टेशन पहुँचकर जलपान के साथ यह परेड सम्पन्न हुई। इसी क्रम में अमर शहीद चेतना संस्थान द्वारा रेलवे स्टेशन बलिया एवं मालगोदाम फेफना में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ मरीजों को दवा वितरण किया गया तथा भ्प्ट की निरूशुल्क जांच उपलब्ध कराई गई। दोनों शिविरों में कुल 269 लोगों की जांच की गई, जिनमें 3 लोग भ्प्ट स्क्रीनिंग में रिएक्टिव पाए गए। इन्हें पुष्टि परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय को रेफर किया गया। कार्यक्रम प्रबंधक अमरदीप विश्वकर्मा ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भ्प्ट की जांच एवं इसके प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के सफल संचालन में राजीव सिंह सेंगर, अनूप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार जितेन्द्र सिंह, संता राय एवं ळब्प् निक्की (93 बटालियन) का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |