प्रतापगढ़/बाबागंज। रात में घर में अचानक आग लग गई। जिससे छप्पर के अंदर बंधे हुए मवेशी जल गए और उनकी मौके पर मृत्यु हो गई। घर में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया।
महेशगंज थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव के रहने वाले मुन्ना लाल यादव के घर में बुधवार की देर रात आग लग गई। आग की लपटे इतनी जोरदार थी जब तक ग्रामीण किसी तरह आग पर काबू पाते तब तक छप्पर में बंधी दो गाय, दो भैस और एक बकरी जलकर उसी में तड़पकर मर गई। ग्रामीणों ने आग की लपटों के बीच घुसकर मवेशियों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन खूंटे में बंधे होने के कारण न ही ग्रामीण मवेशियों को बाहर निकाल पाए और न ही मवेशी स्वयं बाहर निकलकर भाग सके। जिससे आग की लपटों में ही घिरकर उनकी तड़पकर मौत हो गई।घर के अंदर रखी बाइक समेत खाने पीने का सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के बहुत प्रयास करने के बाद किसी तरह आग काबू में आई लेकिन तब तक मुन्ना यादव का काफी आर्थिक नुकसान चुका था। आग किस कारण से लगी इसके बारे में कोई जानकारी नही हो पाई। प्रभारी एसओ नीरज सिंह कुशवाहा ने बताया कि किसी ने भी इस प्रकार की सूचना थाने पर नही दी है।
