शाहबाद: बिजली विभाग ने नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली ग्राहक जागरूकता रैली ! बिजली बिल राहत योजना का भरपूर लाभ उठाने को किया प्रेरित
December 11, 2025
शाहबाद। बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं अपने ग्राहकों के लिए जारी की जाती रही हैं। वहीं बिजली बिल में भारी छूट के लिए भी बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल राहत योजना चलाई गई है। इस योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने और उसका पूर्णतः लाभ उठाने के लिए ही बृहस्पतिवार के दिन एसडीओ बिजली विभाग अलंकृत मिश्र के नेतृत्व में एक ग्राहक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । यह रैली बिजली विभाग कार्यालय से शुरू होकर ढकिया चैराहा, रामपुर चैराहा, कोतवाली, बजरंग चैक, बंगाली चैक, बिलारी चैराहा, चंदौसी तिराहा और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस होती हुई बिजली घर पर ही आकर समाप्त हुई। एसडीओ अलंकृत मिश्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत ग्राहकों को लाभ देने के लिए तीन चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण एक दिसंबर वर्ष 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर तक रहेगा, वहीं दूसरा चरण एक जनवरी वर्ष 2026 से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक रहेगा। तीसरा चरण एक फरवरी वर्ष 2026 से शुरू होकर 28 फरवरी वर्ष 2026 तक रहेगा।इन तीनों चरणों में ग्राहक अधिकार में 100 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी देते हुए अलंकृत मिश्र ने बताया कि विद्युत चोरी के प्रकरण में भी प्रथम चरण में ग्राहक को राजस्व धनराशि का 50 प्रतिशत धनराशि जमा करना होगी, द्वितीय चरण में 55 प्रतिशत धनराशि तथा तृतीय चरण में 60 प्रतिशत धनराशि जमा करके ग्राहक छूट का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक जागरूकता रैली के अवसर पर बिजली विभाग के जेई नौशाद हुसैन और राजेंद्र कुमार के साथ-साथ विकास सक्सेना, विजेंद्र यादव, पवन पांडेय, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, रहूफ खान, सुभाष कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
