प्रतापगढ: खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा ग्राम बेसार में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
December 24, 2025
प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विपणन विकास सहायता योजना (एससीएसपी) के अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विकास खंड पट्टी के ग्राम बेसार में एक दिवसीय विशाल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी कृष्ण कुमार यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जुबैद अहमद रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. इन्द्र कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में ग्राम प्रधान बेसार कंचन पटेल एवं ग्राम प्रधान दाउदपुर पुष्पा शामिल रहीं। जागरूकता शिविर में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं, परंपरागत कारीगरों एवं ग्रामीण उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को बैंक ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इन योजनाओं का उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को मजबूत करना, कारीगरों और युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास अधिकारी रहेन्द्र कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर शेर बहादुर वर्मा, जय मंगल सरोज, कार्यक्रम प्रभारी राम अजीत पटेल सहित कार्यालय के श्याम बहादुर, सिद्धांत मौर्या, रामचंद्र वर्मा, सुशील सिंह, दयाशंकर, दिलीप, अनिल आदि उपस्थित रहे। शिविर में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।
