गौरीगंज! गीता जयंती के अवसर पर उत्कर्ष फाऊंडेशन के डायरेक्टर ने किया सम्मानित
December 01, 2025
गौरीगंज/अमेठी! गीता जयंती एवं एकादशी के उपलक्ष में गीता में अद्भुत पकड़ बनाने वाले गीता के परम विद्वान मनीषी जी को अंग वस्त्र तथा गीता की पुस्तक भेंट कर उत्कर्ष फाऊंडेशन के डायरेक्टर तथा रणजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के व्यावसायिक प्रवक्ता राजेश चंद्र शुक्ल एवं उनके पुत्र उत्कर्ष शुक्ला( Software Engineer HCL Lucknow) जी ने आशीर्वाद प्राप्त किया I पूज्य मनीषी जी ने गीता का पहला श्लोक धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र और कर्म योग के बारे में बताया I
आदरणीय मनीषी जी ने कर्म पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया I परम पूज्य मनीषी जी ने श्री रणंजय इंटर कॉलेज के समस्त व्यवसायिक शिक्षकों को आशीर्वाद देते हुए बताया की व्यावसायिक शिक्षा एक रोजगार परक शिक्षा है व्यावसायिक शिक्षा के अनेक छात्र एवं छात्राएं अप्रेंटिस करके रोजगार प्राप्त कर चुके हैं I

