शिकायत कर्ता राजेश कुमार भाटिया द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से सीएम ,कमिश्नर,डीएम,उच्च न्यायलय समेत अन्य विभाग को पत्र भेजा हैं।
सोनभद्र।कोन ब्लाक अंतर्गत रोरवा का रहने वाला प्रार्थी है, ग्राम पंचायत रोरवा में विकास कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार, घोटाला सामनें देखनें को मिल रहा है, पहले कच्चा मकान में रहेतें थें, आज 50 लांख के मकान में रहनें लगे, इससे सीधा कनेक्शन काली कमायी का काला धन उजागर हो रही है। लेकिन अधिकारी मौका पर देखनें तक नहीं आयें, फोन से बात तक नहीं करतें हैं बैठे बैठे फर्जी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिये है, जिसे आनलाइन देखा जा सकता है, इस लिए जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन जांच हेतू दे रहा हूँ उच्च अस्तरिय जांच कमेटी बनाकर, जांच करके शपथ पत्र के साथ दे रहा हूँ, ग्राम पंचायत रोखा में व्यापक घोटाला, भ्रष्टाचार हुआ है, जो निम्नलिखित जगह स्थान लिख रहा हूँ, अधिकारी मौका पर आकर शिकायतकर्ता के सामने जांच करेंगे, और वीडियो ग्राफी भी करेगें जिससे सच्चाई सामने आ सके,।
1-ढ़िहवार बाबा के सामने बकिया नाला के पास जल रोधक 999838 स्वीकृति, और खर्चा निकाला गया 953670, काम कुछ नहीं हुआ है।
2- घोड़ा घाट जलरोधक 999400 स्वीकृति, खर्चा निकाला गया-968000, काम कुछ नहीं हुआ है। 3-उच्च प्राथमिक विद्यालय रोरखा, बाउन्ड्री निर्माण 9.96 लांख, खर्चा निकाला 9.68 लांख, काम मात्र 30% हुआ है। 4- हरैया खाड़ी जल रोधक निर्माण में 6.18 निकाला गया, और काम 10% भी नहीं हुआ है। 5-श्मशान घाट निर्माण में धनराशि होतें हुए, पुरानी खंडन्जा के इंट लगाया गया है, फोटो बिड़ियों सब रिकार्ड है, पुरानपानी के अनमोल के घर से तपेश्वर राम के घर तक खडन्जा का ईट कहां है, पुरानी, 6-फर्जी रिबोर व हेडपंप के रख रखाव, पुरानें पाइप पंचायत भवन रोखा में नहीं है. मतलब फर्जी बिल लगाकर धनराशि हड़पा गया। 7-चरखपथली नाला प्रथम बंन्धी निर्माण में 997805 स्वीकृति, और खर्चा निकाला गया है- 935939 जब कि काम 10% हुआ है।8-चरखपथली नाला द्वितीय में 990000 स्वीकृति, खर्चा 880007/8
9-ग्राम वाटिका रोखा प्रथम 9.40 लांख, खर्चा 3.24 लांख, काम 10% और मजदुर 1052 लगे
10- ग्राम वाटिका रोखा द्वितीय में 6.96 लांख, निकला गया, 1.62 लांख, काम कुछ नहीं।
आवास निर्माण में तृतीय किस्त की धनराशि निकल गयीं, और मकान अपुर्ण, और गरीब को नहीं मिला अमीर को मिला, जो नक्शा से हट कर मकान हवेली बना, अवर अभियन्ता मौका देखनें आतें अमीर मकान नहीं बना पाते 12- खाद्य बिभाग, राशन कार्ड 2002 आज भी अन्त्योदय राशन उसी आदमी के पास है, जब कि 23 साल में गरीबी रेखा से बहुत ऊपर आ गयें है
13-जाब कार्ड बाहरी व्यक्ति को बनाया गया, UP 534064081976
स्तरीय कमेटी से किया जाना अतिआवश्यक व न्याय संगत है, शपथ पत्र के साथ दे रहा हूँ, कोई तथ्य छुपाया नहीं गया है।
