बीसलपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बीसलपुर इकाई का मंगलवार को गठन किया गया, जिसमें उर्वेश गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कटरा बाजार में आयोजित व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने नई इकाई को मनोनयन पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अमन जायसवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जीएसटी, वाणिज्य कर, साइबर क्राइम, खाद्य सुरक्षा, विद्युत विभाग आदि के अधिकारियों ने व्यापारियों को सरकारी नियमों, प्रक्रियाओं और डिजिटल व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन प्रणाली के कारण शिकायतों का निस्तारण पहले की तुलना में अधिक तेज और पारदर्शी हुआ है।
जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी वर्ग को अपने अधिकारों और प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने सांसद जितिन प्रसाद द्वारा व्यापारी हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सांसद निरंतर व्यापारियों के संपर्क में रहते हैं और उनकी समस्याओं को गंभीरता से हल कराते हैं।
कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी ने नियमों की जानकारी दी, जबकि जीएसटी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र चैहान ने व्यापार कर से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए। बाट-माप विभाग की अधिकारी नंदिता ने विभागीय सेवाओं के ऑनलाइन स्वरूप की जानकारी दी। साइबर क्राइम से एसआई अंकुर ने धोखाधड़ी से बचाव संबंधी सुझाव दिए। विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर व्यापारियों ने नाराजगी भी व्यक्त की और समस्याओं के समयबद्ध समाधान की मांग की। कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ व्यापारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रियांश अग्रवाल, दीप अग्रवाल, रजत अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।
