बीसलपुर। बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अभयपुर चैना नकटी में मंगलवार को एसआईआर का कार्य संतोषजनक रूप से पूर्ण करने पर बीएलओ और भाजपा टीम के बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि किसान नेता एवं क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संरक्षक देव स्वरूप पटेल रहे।
उन्होंने कहा कि सांसद जितिन प्रसाद के आवाहन पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य को जन अभियान का रूप दिया जा रहा है, ताकि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।
नगर के पटेलनगर में एसआईआर में पिछड़ रहे कार्य को देखकर उन्होंने स्थानीय लोगों को जागरूक किया और मौके पर ही फॉर्म भरवाए।मतदाताओं द्वारा पूछे गए तमाम सवालों का समाधान किया गया। पटेल ने ऐप के माध्यम से 2003 की मतदाता सूची के आधार पर वर्तमान प्रविष्टियां निकालकर लोगों को बताया कि जो परिवार स्थाई रूप से बाहर रह रहा है, उसका फार्म वहीं भरा जाएगा जहां वह वर्तमान में रह रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी योग्य नागरिक के मताधिकार में बाधा नहीं आने दी जाएगी।पटेल ने बताया कि पीलीभीत में एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को टाइगर रिजर्व में सरकार द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहन दिया गया है।उन्होंने विपक्ष पर मतदाताओं को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया और कहा कि जनता ने ऐसे दोहरे चरित्र वाले नेताओं को नकार दिया है।
इस अभियान में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, डॉ. प्रथमेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम गंगवार, दीपक मौर्य, रामप्रसाद, आकाश गंगवार सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे।
