पीलीभीतः किर्गिस्तान में फंसे मजदूरों की सुरक्षित वापसी की मांग पीड़ित परिजनों ने सांसद को भेजा प्रार्थना पत्र! बूढे मां बाप बेटे के लौटने का कर रहे है इंतंजार
December 09, 2025
पीलीभीत। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 12 मजदूर लंबे समय से किर्गिस्तान में फंसे होने के कारण गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। आर्थिक तंगी, भोजन-पानी की कमी और खराब रहने की परिस्थितियों ने मजदूरों व उनके परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। इसी के मद्देनजर पीड़ित परिजनों ने सांसद जितिन प्रसाद को प्रार्थना पत्र भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। बैजूनगर निवासी प्रेमवती और पुष्पा देवी ने बताया कि उनके पति महीनों से घर वापस नहीं लौट पाए हैं। परिजनों के अनुसार, एक एजेंट ने मजदूरी दिलाने का झांसा देकर इन लोगों को किर्गिस्तान भेजा था। एजेंट ने मोटी रकम लेकर उन्हें रूस भेजने का वादा किया, लेकिन धोखे से किर्गिस्तान पहुँचा दिया गया। वहाँ काम न मिलने के साथ-साथ उन्हें खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है। मजदूर न तो काम पर जा पा रहे हैं और न ही उन्हें भारत वापस लौटने की अनुमति मिल रही है। परिजनों ने सांसद से मांग की है कि मजदूरों को सुरक्षित भारत वापस बुलाया जाए। संबंधित एजेंट के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए,विदेश मंत्रालय से तत्काल संपर्क कर राहत और सहायता उपलब्ध कराई जाए। परिजनों का कहना है कि उनके घरों में हर दिन दहशत और बेचैनी का माहौल बना हुआ है। वे अपने प्रियजनों की सलामती की दुआ करते हुए अब सरकार से ही आखिरी उम्मीद लगाए हुए हैं।
