लखनऊ: सेना से रिटायर्ड जवान ने युवती को स्कूटी से अगवा कर किया था दुष्कर्म! स्कूटी समेत दुष्कर्मी जवान गिरफ्तार,भेजा गया जेल
November 04, 2025
आलमबाग । मानक नगर थाना क्षेत्र से बीते 2 नवंबर की शाम करीब 6 बजे आप एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी स्कूटी से एक 18 वर्षीय मंदबुद्धि युवती को उसके घर के बाहर से बहला फुसला कर अपनी स्कूटी पर बैठा कर लेकर चल गया था वहीं आसपास के मौजूद बच्चों ने मोहल्ले की युवती को ले जाते देख रोका भी था लेकिन स्कूटी सवार नहीं रुका। बच्चों ने ही युवती के परिजनों को जानकारी दी थी जिसके बाद परिजन खोजबीन शुरू किए लेकिन कहीं भी युवती का पता नहीं चला । उसी रात्रि करीब 9रू30 बजे परिजनों ने मानक नगर पुलिस को सूचना दी सूचना पर सक्रिय हुई मानक नगर पुलिस वायरलेस पर सूचना दे लापता युवती का पुलिस कंट्रोल रूम पर फोटो वायरल कर युवती का खोजबीन शुरू किया ।करीब 6 घंटे की खोजबीन के बाद रात्रि करीब 3रू30 बजे लापता युवती को बरामद कर लिया लेकिन अगवा करने वाला आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा जिसकी तलाश में पुलिस टीम करती रही और मंगलवार को स्लीपर ग्राउंड के पास आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग स्कूटी बरामद कर घटना का खुलासा किया है। मानक नगर थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मेडिकल परीक्षण में दिव्यांग मानसिक विक्षिप्त युवती संग रेप की पुष्टि होने पर दर्ज अगवा मुकदमे में दुष्कर्म के धारा की बढ़ोत्तरी कर आरोपित दुष्कर्मी को जेल भेज दिया है ।पुलिस के पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम दुर्ग विजय यादव पुत्र श्याम देव यादव निवासी आलीशान कॉलोनी सदरौना थाना पारा लखनऊ का बताया है।
.jpg)