लखनऊ: नवविवाहिता ने दहेज प्रताड़ना समेत जेठ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
November 04, 2025
आलमबाग । कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नव विवाहिता ने अपने अपनी समेत जेठ जेठानी और जेठानी के माता पिता पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने भ्रूण हत्या करने और जेठ पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा शिकायत की है । पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है। कृष्णा नगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति और जेठ जेठानी और जेठानी के माता पिता पर दहेज प्रताड़ना और गर्भ के दौरान पुत्री होने की आशंका जता भ्रूण हत्या और जेठ पर छेड़खानी करने का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। आरोप है कि उसकी विवाह फरवरी माह में पुराना तोपखाना बालागज, थाना ठाकुरगंज में हिंदू रीति रिवाज से हुआ था विवाह में उसके पिता ने नौ लाख रुपए दहेज व अन्य सामान दिए थे उसके पति हरदोई में कार्यरत है और जेठानी गोंडा में कार्यरत है । विवाह के दो माह बाद ही बीते अप्रैल माहे कार खरीदने के जेठ जेठानी ने पांच लाख रुपए की मांग को लेकर अपने माता पिता को बुला उसे मारा पीटा था जेठ जेठानी के न रहने पर उसपर बुरी नियत रखते है और उसके कमर पर भी हाथ डाल दिए थे इस बात की शिकायत उसने अपने पति से की तो पति ने उसे चुप करा दिया था और शक्ति वर्धक गोलियां खाकर उसके साथ जानवरों की तरह अप्राकृतिक संबंध बनाते है जब वह गर्भवती हुई तो जेठानी ने अपनी मां को बुला कर उसके पेट की जांच करवाया था और लड़की होने की बात कह भ्रूण हत्या करवा दिया। उसके सास ससुर का देहांत हो चुका है । जेठानी के इशारे पर उसके पति उसे प्रताड़ित किया करते है। विवाहिता की शिकायत पर कृष्णा नगर पुलिस पति समेत जेठ जेठानी और जेठानी के माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
.jpg)