Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: मानवता का संवैधानिक दायित्वरू बृज की रसोई ने आशियाना में निःशुल्क भोजन सेवा की नई मिसाल पेश की! बाबा नीम करौली जी की प्रेरणा से चला सेवा अभियान- बृज की रसोई ने जरूरतमंदों तक पहुँचाई उम्मीद की थालीरू विपिन शर्मा


लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (रजि.) के सेवा प्रकल्प बृज की रसोई के अंतर्गत आज आशियाना क्षेत्र में निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह सेवा प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की कृपा तथा प्राणीदृमात्र सेवा की संकल्पना पर आधारित है।

दीपक भुटियानी ने बताया कि सायं 3 बजे साईं मंदिर, सेक्टरदृजे (आशियाना) से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एवं स्थानीय नागरिकों ने उल्लेखनीय सहयोग प्रदान किया। वितरण दल ने पूर्व निर्धारित मार्गों पर पहुँचकर निराश्रित, अकिंचन एवं असहाय बच्चों तथा जरूरतमंद परिवारों को ताजा, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया।

संजय श्रीवास्तव के अनुसार कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों और बुजुर्गों ने भोजन ग्रहण किया। संस्था द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि पूरे वितरण क्रम में शालीनता, पारदर्शिता और पूर्ण अनुशासन बनाए रखा जाए। उपस्थित सेवा सदस्यों ने बताया कि मानवता, सद्भाव और परस्पर सहयोग की भावना का प्रसार ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।

अनुराग दुबे ने कहा कि अन्नदान केवल भोजन प्रदान करने का कार्य नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, करुणा और सकारात्मक सामाजिक आचरण के विस्तार का माध्यम है। बृज की रसोई प्रत्येक सप्ताह ऐसे सेवाकार्यों के जरिए हजारों जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाती रहती है।

दिव्यांश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उपस्थित होकर सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। संस्था ने सभी सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी यह मानवीय अभियान और अधिक व्यापक स्तर पर जारी रहेगा।

विकास पाण्डेय ने जानकारी दी कि निःशुल्क भोजन वितरण सेक्टरदृएम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के समीप स्थित झुग्गीदृझोपड़ियों, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, नगर निगम जोनदृ8 की मलिन बस्तियों तथा रतनखंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में सम्पन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1500 निराश्रित, अकिंचन एवं असहाय जरूरतमंदों को सप्रेम राजमादृचावल परोसा गया।

संस्था के समर्पित पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक संजय श्रीवास्तव, दीपक भुटियानी, अनुराग दुबे, नितिन गुप्ता, नवल सिंह, मुकेश कनौजिया, ओम प्रकाश लोधी एवं दिव्यांश शर्मा सहित अनेक समाजसेवियों ने इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागिता दर्ज कराई।

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने नागरिकों से हृदयपूर्ण आग्रह किया कि वे अपने सहयोग की इस पवित्र धारा को निरंतर बनाए रखें, ताकि भूख से जूझ रहे बच्चों और जरूरतमंद परिवारों के जीवन में सुरक्षा, स्नेह और नई उम्मीद की रोशनी पहुँचाई जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिकों की प्रत्येक छोटी सहायता भी उनके भविष्य को सँवारने में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |