Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः कवि गोष्ठीःसाथ निभावे वाला मनई कंहवा लउके अब भाई....


बलिया। शहर के कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में साहित्य चेतना समाज के बैनर तले एक सरस काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की शुरुआत डॉ कादंबिनी सिंह की वाणी वंदना शारदे मेरे मन से अंधेरा हरो से हुई। तत्पश्चात डॉ सुभाष चंद्र सिंह ने जन्म लेने लगे क्रूरताध् रब को इतना भी क्या चाहना से मजहबी कट्टरता को व्यक्त किया। 

कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं गजलकार डॉ शशी प्रेमदेव ने श्यह उनकी बदनसीबी है कि दिन की रोशनी में भीध्कभी अंधों को अच्छे दिन दिखाई दे नहीं सकतेश् सुनाकर सोचने पर मजबूर कर दिया। पूर्व प्रधानाचार्य व कवि रामेश्वर सिंह ने अपनी विशिष्ट शैली की आकार में छोटी-छोटी किंतु गहरे अर्थ वाली रचनाओं से उपस्थित जन को आह्लादित कर दिया। 

संस्था के संयोजक डॉ नवचंद्र तिवारी ने समय संदर्भ को रेखांकित करते हुए हिंदी व भोजपुरी रचना से ग्रामीण जीवन को उकरते हुए श्साथ निभावे वाला मनई कंहवा लउके अब भाई। रीति-प्रीति में अव्वल गंवई  कंहवा लउके अब भाई से वाह - वाही लूटी। श्रीमती श्वेता पांडेय मिश्रा ने आरक्षण से प्रभावित  मेधावी प्रतियोगियों की दौड़ में पिछड़ जाने की पीड़ा को व्यक्त करने का सफल प्रयास किया।

डॉ कादंबिनी सिंह ने अपनी गजल श्कुछ न कुछ राब्ता रहता है हर इक से लेकिन ध्जी लगा उससे तो जाना की मोहब्बत क्या हैश् से तालियां बटोरीं। सुशीला पाल ने चाह कर भी तुझे पा सके हम कहां से अपनी मधुर स्वर में प्रेम में पके हुए मुक्तक एवं गीत सुनकर गोष्ठी को रसमय कर दिया।

इस अवसर पर रेवती इंटर कॉलेज प्रिंसिपल अनिरुद्ध सिंह, शिक्षक अनिल सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, दया मिश्र, पूर्व प्रधानाचार्य कामेश्वर नाथ, जितेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, स्वामी नाथ रावत आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता डॉ शशि प्रेम देव ने किया और संचालन श्रीमती श्वेता पांडेय मिश्रा ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |