सोनभद्र।रॉवर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत मछली गली के समीप राष्ट्रीय सहारा दैनिक हिंदी अखबार में शाम को आफिस में काम करने गए थे इसी दौरान दो हमलावर राहुल सिंह पटेल निवासी कम्हारी को लाठी डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिए।इसी दौरान मछली गली में ओम प्रकाश, राजकुमार पुत्र अज्ञात अपने दो साथियों के साथ किसी बिना कारण के ही बिना किसी बात के ही मुझे लाठी डंडे व लात घुस्सा से मारने लगे। जिससे मेरे सर, चेहरे व शरीर पर काफी चोटे आयी है। मेरे शोर मचाने पर काफी लोग इकट्ठा हो गए। दोनों हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए व गाली गलोज देते हुए भाग गए राहुल सिंह पटेल ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।वही घटना स्थल का सीओ,कोतवाल ने निरीक्षण भी किया और दोनो हमलावरों को पकड़ने के लिए प्रयास में लगी है टीम।
!doctype>
