पड़री/मिर्जापुर। स्थानीय विकास खण्ड पहाड़ी के ब्लॉक सभागार में राघवेंद्र रामलीला समिती के तत्वधान में एक अंतर जनपदीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां प्रतिकूल मौसम के बावजूद काफी संख्या में जुटे लोगो के बीच वाणी पुत्रो ने अपनी रचनाओं के जरिए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश अग्रहरि ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकार रामकृष्ण, राधेकृष्ण,राधा कृष्ण द्वारा गणेश वन्दना से शुरू किया गया। कवि सम्मेलन में आए विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने अपने हास्य,व्यंग,वीर रस,करुण रस एवं सामाजिक समरसता हेतु अपनी काव्य भाषा से लोगो को भाव विभोर कर दिया। काव्य कवियों में मिर्जापुर से कवि सुरेश पांडे मंजुल जी लखनऊ से विवेकानंद लखनऊ से रश्मि श्रीवास्तव शरद लखनऊ से अजय वर्मा साथी बनारस से प्रियंका अग्निहोत्री गीत बनारस से नीरज प्रजापति बनारस से अमित अनजान गाजीपुर से सत्यवान कुशवाहा,मिर्जापुर से विजय नारायण तिवारी मिर्जापुर से कृष्ण कुमार अग्रहरि सरल मिर्जापुर से सर्वेश अग्रहरि बियोगी मिर्जापुर से प्रदीप कुमार गुप्ता आदि कवियों ने अपनी प्रस्तुति व्यक्त की। देर रात तक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजन पड़री रामलीला के संयोजक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय ओझा द्वारा किया गया। मंच का कुशल संचालन वाराणसी से चलकर आई प्रियंका अग्निहोत्री ने किया। इस मौके पर राघवेंद्र रामलीला समित पड़री के प्रबंधक वंशीधर सिंह,विजय नारायण तिवारी,प्रधान संघ के जिला प्रभारी रामदेव सरोज आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
