सोनभद्र। ग्रैंड डांडिया नाइट में महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे। द हैप्पी सोल ग्रुप की ओर से 12 अक्टूबर की शाम 5:00 बजे से ग्रैंड डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। आयोजन समिति की सुषमा सिंह ने बताया कि ग्रैंड डांडिया नाइट 2.0 एवं करवा चौथ स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित सोन पैलेस में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिलाएं चनिया चोली और पुरुष कुर्ता पजामा के पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर डांडिया खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें डांस के साथ साथ लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। आयोजिका सुषमा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में लाइटिंग: और माउंड पर विशेष तरह का ध्यान दिया गया है साथ ही इसमें कई फेमस डीजे आर्टिस्ट भी पहुंचेंगे।आयोजन समिति में मुख्य रूप से संगठन की उपाध्यक्ष सुशीला सिंह महामंत्री, शशि बाला सिंह, मधु मौर्य, कीर्ति वर्मा, प्रीति सिंह, कोषाध्यक्ष निकिता गुप्ता है।
!doctype>
