मिर्जापुरः घर के बरामदे में सोए युवक की गर्दन पर चाकू से जानलेवा हमला! वाराणसी स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है इलाज
October 07, 2025
अहरौरा/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामरसही सोनवर्षा में स्थित सिवान में बने मकान के बरामदे में अपने परिजनों के साथ सोए 27 वर्षीय विशाल पटेल पुत्र स्व.अशोक पटेल के गर्दन पर अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार की रात्रि चाकू से हमला कर दिया जागरण होने पर हमलावर भाग निकला। हल्का के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की रामरसही गांव के सिवान में विशाल पटेल मकान बनाकर अपनी दादी व भाई बहन के साथ रहता है। सोमवार की रात्रि लगभग एक बजे विशाल सबके साथ घर के बरामदे में बाहर सोया था की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके गर्दन पर पीठ की तरफ हमला कर दिया दो चाकू उसके गर्दन पर लगा है। चाकू लगने के बाद विशाल जगा और हमलावर को पकड़ना चाहा तो वह धान के खेत में भाग गया और रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। घटना की जानकारी गांव में मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना देने के बाद घायल विशाल को इलाज के लिए लेकर वाराणसी स्थित निजी चिकित्सालय चले गए।विशाल के माता पिता की रोड एक्सीडेंट में हो चुकी है मौत विशाल पटेल के माता शान्ति देवी पिता अशोक पटेल दोनों लोगों का एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो चुका है।विशाल गांव के सिवान में मकान बनाकर दादी पुन्नी देवी तथा बहन के साथ सोया हुआ था। एसआई कृष्ण सिंह ने बताया की घायल की स्थिति ठीक अभी तहरीर नहीं मिली है।
.jpg)