मिर्जापुर। भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी में मंगलवार को एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर(एबीआई) एवं जोनल तकनीकी प्रबंधन इकाई (जेडटीएमयू) के तत्वावधान में भिण्डी एवं कद्दवर्गीय सब्जियों एवं कद्दवर्गीय सब्जियों पर तकनीकी प्रक्षेत्र दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भिण्डी एवं कद्दवर्गीय सब्जियों की नवीनतम किस्मों एवं तकनीकों का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर 17 बीज कंपनियों एवं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के 05 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्मों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ.राजेश कुमार ने प्रतिभागियों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से संस्थान के भिण्डी,करेला,लौकी,नेनुआ,तरबूज एवं अन्य कद्दूवर्गीय सब्जियों की उन्नत किस्मों को किसानों एवं हितग्राहियों तक पहुँचाने हेतु अनुज्ञा (लाइसेन्सिंग) एवं अन्य कार्यक्रमों में सहायता देने की बात कही साथ ही इन सब्जियों की पोषण महत्त्व पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम के संयोजक एवं जोनल तकनीकी प्रबंधन इकाई के अध्यक्ष डॉ.नीरज सिंह ने निजी कंपनियों के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (च्च्च्) को सुदृढ़ करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्मों को किसानों तक पहुंचाने के लिए च्च्च् मॉडल को बढ़ावा दिया जा रहा है।
डॉ.सुदर्शन मौर्या,डॉ.प्रदीप कर्मकार,डॉ केशव गौतम,डॉ त्रिभुवन चोबे,डॉ विकास सिंह एवं अन्य वैज्ञानिको ने बीज कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान संस्थान द्वारा विकसित भिण्डी,करेला,लौकी,नेनुआ किस्मों के मूल्यांकन,लाइसेंसिंग एवं पंजीकरण प्रक्रिया पर चर्चा की। इस अवसर पर माहिको प्राइवेट लिमिटेड, महिंद्रा एग्री सॉल्यूशंस लिमिटेड,अंकुर सीड्स,सुखिनो सीड्स, मल्टीप्लेक्स कंपनी,सोढाई राम एंड संस सीड्स, अक्षय सीड्स,जी.एम.एस.प्राइवेट लिमिटेड,मनीष सीड्स फार्म,एंजा जादेन सीड्स,सनबीम संकर सीड्स,मैंगो एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड,सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड,सयाजी सीड्स,काव्या सीड्स प्राइवेट लिमिटेड एवं कमिएन्जो एग्री साइंस लिमिटेड सहित विभिन्न बीज कंपनियों एवं एफपीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने संस्थान द्वारा विकसित उन्नत किस्मों के निर्यातक,वाणिज्यिक एवं रोग-कीट प्रतिरोधक विशेषताओं पर चर्चा की और इन किस्मों के अनुज्ञा एवं पंजीकरण के लिए अपनी सिफारिशें देने का आश्वासन दिया। संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र राय,डॉ.अनंत बहादुर,डॉ.अरविंद नाथ सिंह समेत अन्य वैज्ञानिक एवं तकनीकी कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
