सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से थाना दोस्तपुर की मिशन शक्ति टीम ने दिनांक 07ध्10ध्2025 दिन मंगलवार को ग्राम पंचायतो में चैपाल का आयोजन किया।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक संघप्रिय गौतम, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल राकेश एवं महिला कांस्टेबल कल्पना उपस्थित रहीं। टीम द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रमुख रहीं।
चैपाल में मिशन शक्ति टीम ने महिलाओं को बताया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान उन्हें आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1090 (वीमेन पावर लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1930 (साइबर क्राइम), 102 व 108 (एंबुलेंस सेवा), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्डलाइन) तथा 181 (महिला हेल्पलाइन) के उपयोग की जानकारी दी गई।
टीम ने उपस्थित महिलाओं से निडर होकर अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने, किसी भी प्रकार की घटना या उत्पीड़न की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की। चैपाल में महिलाओं ने भी मिशन शक्ति अभियान की सराहना करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
